आजम खां ने दी योगी आदित्यनाथ को शादी करने की सलाह

0

उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खां ने साधु-संतों को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है। योगी आदित्यनाथ से तल्खी खत्म करने के सवाल पर आजम ने कहा कि पहले वे शादी करें। शादी करेंगे तो मोहब्बत भी करेंगे। इसके बाद कुछ नतीजा भी आएगा।

एक कार्यक्रम के सिलसिले में गोरखपुर आए आजम खां यहीं नहीं रुके। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि देश के सभी साधु-संत फ्रस्टेटेड हैं। साक्षी महराज को कई गंभीर मामलों में आरोपी बताया और कहा कि किसी सभ्य समाज में उनका नाम नहीं लेना चाहिये।

पीएम मोदी द्वारा वाराणसी में नाविकों को ई-बोट देने पर कटाक्ष किया कि बादशाह मोदी ने ई-बोट लोन पर दिया है। सपा सरकार फ्री में ई-रिक्शा बांट रही है। विशेष डिजाइन का रिक्शा बनवाने में हमें देरी हुई है। चुनाव से पहले रिक्शा चालकों को पैडल नहीं मारना होगा।

Previous articleJustice KM Joseph, who quashed President’s Rule in Uttarakhand, transferred to Andhra Pradesh High Court
Next articleमध्य प्रदेश में जन्म के 22 मिनट बाद ही बन गया राखी का आधार कार्ड