आजम खान ने BJP सांसद रमा देवी पर अभद्र टिप्पणी के मामले में लोकसभा में मांगी माफी

0

लोकसभा की पीठासीन सभापति और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद रमा देवी पर अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खान ने लोकसभा में माफी मांग ली है।

आजम खान

लोकसभा में सोमवार को आजम खान ने भाजपा सांसद रमा देवी से बिना शर्त माफी मांग ली। उन्होंने हाल ही में रमा देवी को लेकर सदन के अंदर अभद्र टिप्पणी की थी। जिसके कारण कई दिनों से विवाद चल रहा था। इसके बाद कई दलों की महिला सांसद एकजुट हो गईं और सभी उनकी माफी पर अड़ी हुई थीं। समाजवादी पार्टी ने अपने सांसद को बचाव के लिए घेराबंदी की लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ और खान को सदन में माफी मांगनी पड़ी।

आजम खान ने कहा, ‘अध्यक्ष जी, जो बात आपके समक्ष मेरे संबंध में आई है, मेरी कोई ऐसी भावना चेयर के प्रति न थी, न हो सकती है। मैं दो बार संसदीय कार्य मंत्री रहा हूं, चार पर मंत्री रहा हूं, नौ बार विधायक रहा हूं, राज्यसभा सदस्य रहा हूं। मेरे भाषण, मेरे आचरण को पूरा सदन जानता है। इसके बावजूद भी चेयर को मेरे प्रति ऐसा लगता है कि मुझसे कोई भावना में गलती हुई है तो मैं क्षमा चाहता हूं।’

हालांकि, रमा देवी इससे संतुष्ट नहीं हुईं और कहा कि आजम खान ने पहली बार ऐसा नहीं बोला, बल्कि उनकी यह आदत है। उन्होंने कहा, ‘सदन में आजम खान ने जो बोला उससे पूरे हिंदुस्तान को तकलीफ पहुंची है क्योंकि यह बाहर भी ऐसा ही बोलते रहे हैं। उनकी यह आदत है।’ उन्होंने कहा कि आजम को अपनी आदत सुधारनी होगी। रमा देवी ने कहा, ‘मैं सदन की वरिष्ठ सांसद हूं। मैं संघर्ष से उठकर, लोगों की आवाज बनकर यहां आई हूं। इस तरह का व्यवहार हमें बर्दाश्त नहीं है।’

Previous articleअलवर: नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों ने पीड़िता की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर किया वायरल
Next articleKarnataka Chief Minister BS Yediyurappa wins trust vote in assembly