प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का उद्घाटन किया। इस दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया और प्रधानमंत्री ने गंगा में डुबकी लगाकर काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही उन्होंने पूरे मंदिर के कामकाज का जायजा लिया। उनके इस दौरे के दौरान अयोध्या के कुछ संत भाजपा सरकार से खासे नाराज दिख रहे है।
दरअसल, पीएम मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर हिंदी समाचार चैनल ‘एबीपी न्यूज’ के रिपोर्टर ने अयोध्या के कुछ पुजारी से बात की। इस दौरान वो भाजपा सरकार से खासे नाराज दिखे। एक पुजारी ने कहा कि, धर्म के नाम पर राजनीति करते है और इन्हें विकास और महंगाई से कोई मतलब नहीं है। ये लोग धर्म को राजनीति में लाने से समाज में उन्माद बढ़ता हैं। ये लोग केवल उन्माद फैलाकर चुनाव जीतना चाहते है।
वहीं, जब एक अन्य पुजारी से पीएम मोदी के इन कामों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता मुक्त होने वाली है क्योंकि वाराणसी वही जाते हैं जिन्हें मुक्ति चाहिए होती है। धर्म की राजनीति हर कोई देख रहा है। धर्म के नाम पर राजनीति कब तक चलेंगी।
अयोध्या के कुछ संत BJP सरकार से खासे नाराज लग रहे हैं… pic.twitter.com/msQqeLCbgK
— Abhinav Pandey (@Abhinav_Pan) December 14, 2021
इस वायरल वीडियो पर अब सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “अब हिंदुत्ववादी भक्त इन्हें देशद्रोही कहेंगे या धर्मविरोधी?” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ब्राम्हणों ने ठाना है ब्राम्हण विरोधी अजय सिंह बिष्ट की यूपी सरकार को भगाना है।”
एक अन्य ने लिखा, “एक आदमी विरोध में बोल दे तो वो सच बोल रहा है, कोई अगर मोदी की तारीफ कर दे तो वो भक्त हो जाता है…” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।
गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी घमासान मचा हुआ है। लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां बैनर-पोस्टर के जरिए मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहीं। चुनाव को नजदीक आते देख भाजपा, कांग्रेस समेत लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता यूपी में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]