आयशा टाकिया दो दिन पूर्व सोशल मीडिया पर अचानक से ट्रेंड होने लगी थी कारण था उनकी नई तस्वीरें जो कथित तौर पर प्लास्टि सर्जरी कराने के बाद सामने आई थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक बनाया गया था। अब आयशा ने अपने बचाव में मोर्चा खोलते हुए ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है।
आयशा ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर डिटा वोन टीसे का एक कोट डाला है जिसका मतलब है कि आप भले ही कितने भी अच्छे इंसान बन जाएं लेकिन दुनिया में कुछ लोग ऐसे जरूर होंगे जो आप के भीतर कमियां खोज ही लेंगे.
आयशा ने अपने फैंस को संबोधित करते हुए लिखा है- ”हम अभी जो हैं उस पर गर्व करना चाहिए क्योंकि ये 2017 है और हम किसी को ख़ुद को परेशान नहीं करने देंगे। मैं ख़ुद से प्यार करती हूं और आपको भी ख़ुद से प्यार करना चाहिए। जैसा बनना चाहते हो, वैसे बनो, जो करना चाहते हो, वो करो, असुरक्षित आत्माओं को अपना कांफिडेंस कम मत करने दीजिए। शानदार बनो और सेल्फ़ी शेमिंग बंद करो।”