नोटबंदी के बाद से दिल्ली के चांदनी चौक एक्सिस बैंक की ब्रांच में जमा हुए 450 करोड़ रुपये

0

नोटबंदी के बाद से आयकर विभाग द्वारा किए सर्वे में दिल्ली के चांदनी चौक की एक्सिस बैंक में 15 खाते फर्जी पाए गए खातों में 70 करोड़ रुपए जमा कराए गए थे। आयकर अधिकारियों को पता चला है कि नोटबंदी 8 नवंबर के बाद से चांदनी चौक की एक्सिस बैंक ब्रांच में  450 करोड़ रुपये जमा कराए गए हैं।

आयकर अधिकारियों को बड़ी धांधली की आशंका है। मामले की जांच चल रही है।

गौरतलब है कि एक्सिस बैंक ने नोटबंदी के बाद गैरकानूनी गतिविधियों में आरोपी पाए गए अपने 19 अधिकारियों को निलंबित किया था।

आपको बता दें की नोटबंदी के बाद से ही पूरे देश में हर जगह पैसे पकड़े जा रहे हैं यह पकड़े गये पैसे नए नोट में भी पकड़े जा चुके हैं

जनसत्ता की खबर के अनुसार, नोटबंदी के बाद से आय कर विभाग, पुलिस और प्रवर्तन निदेशालय ने लगातार देशभर में छापेमारी कर रहा हैं जिसमें करोड़ो की राशि सामने आ रही है। आज (शुक्रवार को) भी मुंबई क्राइम ब्रांच ने दादर में छापेमारी कर नई करेंसी के 85 लाख रुपये कैश बरामद किए हैं और मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

Previous articleMamata Banerjee promises jobs to kin of two killed due to cash shortage
Next articleJunior Hockey World Cup: Demonetisation hits foreign players