अभी कुछ दिनों पहले ख़बर आई थी कि केंद्र की मोदी सरकार विभिन्न सामाजिक सेवा योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार से लिंक करने की 31 मार्च 2018 की समय सीमा को आगे बढ़ा सकती है। बता दें कि, 6 मार्च को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में इस तरह का संकेत दिया कि सरकार की अनेक सेवाओं और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार को अनिवार्य रूप से लिंक करने की समय सीमा 31 मार्च के आगे बढ़ाई जा सकती है।
वहीं, दूसरी ओर कुछ लोग आधार कार्ड की अनिवार्यता को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया था। वहीं, आधार सुरक्षा को लेकर लगातार उठ रहें सवालों पर अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने बुधवार(21 मार्च) को सुप्रीम कोर्ट में बताया कि, आधार का डेटा पूरी तरह सुरक्षित है, क्योंकि इसका डेटा पांच फुट मोटी और 13 फुट ऊंची दीवार के पीछे रखा गया है। ये बात उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में आधार को लेकर चल रही सुनवाई के दौरान कही।
बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट की पांच न्यायाधीशों की संवैधानिक पीठ से आधार सुरक्षा संबंधी सवाल पर यह बात कही थी। आधार का बचाव करते हुए वेणुगोपाल ने आगे कहा कि, ‘इससे सब्सिडी, सेवाओं और लाभ के लिए वास्तविक लोगों की पहचान में मदद मिलेगी और फर्जी पैनकार्ड जैसी समस्याएं खत्म होगी। इसके साथ ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली की गड़बड़ियां भी इससे दूर होंगी।’
अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल के इस जवाब पर सोशल मीडिया यूजर्स केंद्र सरकार पर निशाना साध रहें है। वहीं, कुछ यूजर्स पांच फुट मोटी और 13 फुट ऊंची दीवार के पीछे आधार डेटा रखे जाने वाली बात से हैरान है। इसी बीच एक यूजर ने लिखा कि, अटॉर्नी जनरल के इन बयान से ‘मेरी इंजीनियरिंग की डिग्री शर्मिंदा है।’
इसी बीच एक अन्य यूजर ने लिखा कि, ‘शुक्र है क्लाउड स्टोरेज के बारे में बात नहीं हुई वरना पता चलता की उसे आकाश से ऊपर सुरक्षित रखा है। अटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल जी ने आधार की सुनवाई पर जज से उसके समर्थन में कहा, आधार डाटा जो जमा किया है वो बिलकुल सुरक्षित है उसे एक इमारत कि 10 फुट मोटी दीवारों में रखा गया है। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि, अटॉर्नी जनरल के इन बयान से ‘मेरी इंजीनियरिंग की डिग्री शर्मिंदा है।’
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट :
अटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल ने सरकार की तरफ़ से सुप्रीम कोर्ट में आधार कार्ड अनिवार्यता के पक्ष में दलील देते हुए कहा है कि ,
"आधार का data बिल्कुल सुरक्षित है क्योंकि वो जिस इमारत में रखा है उसकी दीवारें 13 फ़ीट ऊँची और 5 फ़ीट चौड़ी हैं … " https://t.co/vdAt9okLzH
— amit vasdev (@amitvasdev) March 22, 2018
शुक्र है क्लाउड स्टोरेज के बारे में बात नहीं हुई वरना पता चलता की उसे आकाश से ऊपर सुरक्षित रखा है
अटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल जी ने आधार की सुनवाई पर जज से उसके समर्थन में कहा "आधार डाटा जो जमा किया है वो बिलकुल सुरक्षित है उसे एक इमारत कि 10 फुट मोटी दीवारों में रखा गया है
— शाश्वत? (@A_Nirgun) March 22, 2018
सुनवाई के दौरान भारत के अटॉर्नी जनरल ने सर्वोच्च न्यायालय को आश्वासन दिया है कि सीआईडीआर के चारों ओर एक 13 फीट लंबी और 5 फीट चौड़ी दीवार है, जिससे हमारे आधार डेटा सुरक्षित है! ?
प्रश्न यह है कि : "भारत को इन मूर्खों से कौन बचाएगा?" ? .#Idiocracy
— SURAJ YADAV (Mandal) (@suraj_yadav2005) March 22, 2018
आधार डाटा पूरी तरह सुरक्षित है क्योंकि उसके चारों ओर 13 फुट ऊँची और 5 फुट मोटी दीवार है! ये आज केंद्र सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट को बताया गया।
अटॉर्नी जनरल ने आगे बताया कि अब तक एक भी व्यक्ति नहीं है जिसने आधार की वजह से कोई सेवा न मिलने की शिकायत की हो!— Shams Tabrez – शम्स (@Shams16_4u) March 21, 2018
अब तो आधार डाटा की सुरक्षा को लेकर किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि
अटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट में बताया है कि
आधार का data बिल्कुल सुरक्षित है…….वो जिस इमारत में रखा है उसकी… https://t.co/cqRtyl5TdM— LALIT MOHAN GOYAL (@LMGOYAL) March 22, 2018
#CongressDividesHindus
अटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट में आधार कार्ड अनिवार्यता के पक्ष में दलील देते हुए कहा है कि
आधार का data बिल्कुल सुरक्षित है क्योंकि वो जिस इमारत में रखा है उसकी दीवारें 13 फ़ीट ऊँची और 5 फ़ीट चौड़ी हैंमेरी इंजीनियरिंग की डिग्री शर्मिंदा है
— J A NASIB (@alarafatengr) March 21, 2018
इस मे अटॉर्नी जनरल का क्या दोष ??
जैसा गँवार मोदी एवँ तड़ीपार शाह ने बोलने कहा था सो बोल दिया।।
??— किसान भाई (@AazaadBhaarat) March 22, 2018
अटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल ने सरकार की तरफ़ से सुप्रीम कोर्ट में आधार कार्ड अनिवार्यता के पक्ष में दलील देते हुए कहा है कि ,
"आधार का data बिल्कुल सुरक्षित है क्योंकि वो जिस इमारत में रखा है उसकी दीवारें 13 फ़ीट ऊँची और 5 फ़ीट चौड़ी हैं … " pic.twitter.com/wXbj9Trcp5
— Arif Khan (@ArifKIndian) March 21, 2018