अलवर में राकेश टिकैत के काफिले पर हमला, कार के शीशे तोड़े, किसान नेता ने BJP पर लगाया आरोप; पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया

0

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत की गाड़ियों के काफिले पर शुक्रवार को राजस्थान के अलवर जिले में कुछ लोगों ने हमला कर दिया। घटना में किसी को चोट तो नहीं लगी लेकिन राकेश टिकैत की कार का पिछला शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस ‘हमले’ की निंदा करते हुए कहा है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। टिकैत ने शुक्रवार को अलवर में दो किसान रैलियों को संबोधित किया।

राकेश टिकैत

पुलिस ने बताया कि यह घटना बहरोड़ के ततारपुर चौराहे पर हुई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक छात्र नेता सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। भारतीय किसान यूनियन का कहना है कि हिरासत में लिए गए लोग भाजपा से सम्बद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े हैं। यूनियन ने आरोप लगाया है कि इस हमले के पीछे भाजपा है।

वहीं, राकेश टिकैत ने कहा है कि अलवर में उनके काफिले पर हमला सुनियोजित था। टिकैत ने कहा कि भाजपा के सांसद और विधायक अपने गुंडों से सड़क पर हमला कराएंगे तो यूपी में इनके सांसद-विधायकों को सड़क पर नहीं निकलने दिया जाएगा।

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, भिवाड़ी के पुलिस अधीक्षक राम मूर्ति जोशी ने बताया कि जिस वाहन को निशाना बनाया गया था उसमें टिकैत मौजूद नहीं थे। घटना में कोई घायल नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि मत्स्य विश्वविद्यालय अलवर के छात्र नेता कुलदीप राव ने अपने समर्थकों के साथ वहां से गुजर रहे टिकैत के काफिले को काले झंडे दिखाए। उन्होंने कहा, ‘‘काफिले के कुछ वाहन वहां रुक गए और उनमें सवार सदस्यों की इस मुद्दे को लेकर झंडे दिखा रहे लोगों से बहस हुई। इस बीच उनमें से किसी ने एक कार का शीशा संभवत: किसी पत्थर से तोड़ दिया।’’

पुलिस अधीक्षक के अनुसार घटना के संबंध में मुख्य आरोपी कुलदीप राव सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। टिकैत के साथ चल रहे भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील ने कहा कि आरोपी लगभग 40-50 की संख्या में थे और उनके पास लाठियां थीं। उन्होंने कहा, ‘‘हम हरसोली में पहली बैठक को संबोधित करने के बाद बानसूर की ओर जा रही थे तो तातारपुर के पास यह घटना हुई।’’

गाजियाबाद में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता ने भी इस कथित हमले के लिए एबीवीपी को दोषी ठहराया। बीकेयू के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने गाजियाबाद में कहा, “एबीवीपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने राकेश टिकैत पर हमला किया और उनके वाहन के पिछले शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया।’’ माकपा के पूर्व विधायक अमरा राम ने भी आरोप लगाया कि भाजपा के इशारे पर एबीवीपी के सदस्यों ने हमला किया।

वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, ‘अलवर में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के काफिले पर भाजपा के लोगों द्वारा हमला निंदनीय है, दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।’ गहलोत के अनुसार, ‘भाजपा किसान आंदोलन की शुरुआत से ही किसानों के हक़ में संघर्ष करने वालों के प्रति अनर्गल बयानबाजी,अलोकतांत्रिक बर्ताव कर रही है जो शर्मनाक है।’

Previous article4 arrested for stabbing Muslim man are from Bajrang Dal, Mangaluru Police Commissioner tells Janta Ka Reporter
Next articleमहाराष्ट्र: शिवसेना नेता रविंद्र वायकर और उनकी पत्नी ने BJP के पूर्व सांसद किरीट सोमैया के खिलाफ दायर किया मानहानि का मुकदमा, हर्जाने में मांगे 100 करोड़ रुपये