Video: लाईव कॉन्सर्ट में आतिफ असलम ने लड़की को ईव-टीजिंग का शिकार होता देख बीच में रोका शो, लड़के को लगाई फटकार

0

अपनी आवाज के लिए जाना पहचाना नाम पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम लोगों की वाहवाही बटोर रहें हैं। एक लड़की को ईव टीजिग का शिकार होते देख आतिफ ने बीच शो में शो रोक दिया।

Photo courtesy: bollywoodpapa

दरअसल पाकिस्तान के काराची में स्पोर्ट क्लब में आतिफ असलम के शो का लाईव कॉन्सर्ट चल रहा था। आतिफ ने जैसे ही गाना शुरु किया एक लड़के पर आतिफ की नज़र पड़ी जो लगातार वहां खड़ी लड़की को घूर रहा था। इतना देखते ही आतिफ ने कॉन्सर्ट बीच में रुकवाया और उस लड़की के लिए खुद सामने आ गए और लड़के को फटकार लगाते हुए कहा,  कभी कोई लड़की नहीं देखी क्या तुम्हारी मां बहन भी यहां पर हो सकती है।

देखिए ये वीडियो:

Previous articleसुषमा स्वराज के बाद शक्तिकांत दास ने निकाला अमेज़न पर गुस्सा कहा, अमेज़न ये लापरवाही आपके जोखिम में डालेगी
Next articleSinger Atif Aslam earns plaudits for stopping live concert to rescue girl