जानिये क्यों शाहरुख़ खान ने बताया अटल बिहारी वाजपेयी को ‘बापजी,’ इमोशनल पोस्ट में शेयर की अपनी यादें

1

वृहस्पतिवार को दिल्ली के AIIMS में पूर्व प्रधामंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया। उनकी मौत की खबर की पुष्टि होते ही राजीनीतिक पार्टियों के नेताओं द्वारा श्रद्धांजलि का तांता लग गया। सोनिया गाँधी से लेकर मनमोहन सिंह, सभों ने दिवंगत नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि पेश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

इसी क्रम में सबसे मार्मिक श्रद्धांजलि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान ने दी जब उन्होंने ट्विटर पर वाजपेयी से जुडी कुछ ख़ास यादें साझा कीं। उन्होंने कहा कि जब वो बच्चे थे तो उनके पिताजी उन्हें वाजपेयी के भाषणों को सुनाने ले जाय करते थे।

शाहरुख़ ने आगे बताया की प्यार से लोग वाजपेयी को घर में बापजी बुलाया करते थे। जब वो बॉलीवुड स्टार बन गए तो उन्हें वाजपेयी के साथ समय बिताने के अनगिनत अवसर प्राप्त हुए। इन मुलाक़ातों में दोनों अक्सर कविता और अपने अपने घुटनों की तकलीफ शेयर करते थे।

शाहरुख़ ने लिखा की ‘बापजी’ की अकस्मात् मौत ने उनके बचपन की यादों का एक अहम् अद्ध्याय छीन लिया है क्यूंकि वाजपेयी का उनके बचपन पर गहरा असर था।

“आज देश ने पिता सामान नेता खो दिया है और मैं अपने आपको बहुत भाग्यशाली मानता हूँ कि मेरे बचपन पर उनके जीवन की गहरी छाप रही है ,” शाहरुख़ ने आगे लिखा।

दूसरी और वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिआ गाँधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नाम ख़ास रहे हैं।

बता दें कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री के रूप में तीन बार देश का नेतृत्व किया है। वे पहली बार साल 1996 में 16 मई से 1 जून तक, 19 मार्च 1998 से 26 अप्रैल 1999 तक और फिर 13 अक्टूबर 1999 से 22 मई 2004 तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं।

Previous articleIncredibly touching tribute by Shah Rukh Khan for Atal Bihari Vajpayee, reveals he would call former PM ‘baapji’
Next articleवीडियो जारी कर 2 युवकों ने ली उमर खालिद पर हमले की जिम्मेदारी, JNU छात्र ने अर्नब गोस्वामी, सुधीर चौधरी और रोहित सरदाना पर साधा निशाना