UP विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण की 67 सीटों पर 4 बजे तक करीब 60 फीसदी हुआ मतदान

0

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार(15 फरवरी) को शाम चार बजे तक करीब 60 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, राज्य की 67 विधानसभा सीटों के लिये कड़ी सुरक्षा के बीच चार बजे तक लगभग 60 प्रतिशत मतदान हो चुका था।

Photo: HT

मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है और अभी तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर तथा बदायूं जिले की 67 सीटों पर सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा।

मतदान को स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिये 51 हजार 771 कांस्टेबल, 52 हजार 598 होमगार्डस जवान, 5397 दारोगाओं और 3666 हेड कांस्टेबल तैनात किये गये हैं। कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतारें देखी गयी। उत्साहित मतदाता मतदान के बाद अपनी स्याही लगी उंगली के साथ सेल्फी लेते दिखाई पड़े।

बुजुर्ग मतदाताओं की भी संख्या अच्छी खासी रही और केन्द्रीय मुख्तार अब्बास नकवी के नाना 115 वर्षीय जुर्रियत हसन नकवी ने बरेली अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके अलावा बरेली में ही एक दुल्हन ने विदाई से पहले मतदान किया। उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी खूब गश्त कर रही है।

इस चरण में कुल 720 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से सर्वाधिक 22 प्रत्याशी बिजनौर की बरहापुर और सबसे कम चार उम्मीदवार अमरोहा की धनौरा सीट पर किस्मत आजमा रहे हैं। दूसरे चरण में कुल 2.28 करोड लोगों को मताधिकार प्राप्त है, इनमें से 1.04 करोड महिलाएं हैं। मतदान के लिये 14 हजार 771 केन्द्र तथा 23 हजार 693 मतदान स्थल बनाये गए हैं।

Previous articleUP polls: Modi slams SP on home turf, says ‘Akhileshji ko anubhav kum hain, Cong wale kitne chatur hain inko samajh nahi aata’
Next articleJayalalithaa, Sasikala had jewellery worth Rs 2.51 crore, watches Rs 15.9 lakh, says SC