विधानसभा चुनाव 2021 LIVE UPDATES: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 30 विधानसभा सीटों पर शनिवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। वहीं, असम में 47 सीटों पर भी आज वोट डाले जा रहे हैं। दोनों राज्यो में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग हो रही है। दोनों राज्यों में पहले चरण में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 1.54 करोड़ से अधिक है।
पश्चिम बंगाल में मुख्य मुकाबला तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भाजपा में माना जा रहा है। इस चरण में 73 लाख से अधिक मतदाता 191 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। पहले चरण में पुरुलिया जिले की सभी नौ सीटों, बांकुड़ा की चार सीटों, झाड़ग्राम की चार सीटों, पश्चिम मेदिनीपुर की छह और पूर्व मेदिनीपुर की सात सीटों पर मतदान होगा। कोविड-19 के दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए मतदान होगा।
पश्चिम बंगाल में पहले चरण में 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है, इन 30 सीटों में से टीएमसी तथा भाजपा ने 29-29 सीटों पर जबकि वाम-कांग्रेस-आईएसएफ गठबंधन ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।
वहीं, असम में पहले चरण के मतदान में मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, विधानसभा अध्यक्ष हीरेन्द्रनाथ गोस्वामी और असम की प्रदेश कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष रिपुन बोरा की किस्मत दांव पर है। बता दें कि, असम की 126 सदस्यीय विधानसभा की 47 सीटों पर पहले चरण में मतदान जारी है।
विधानसभा चुनाव 2021 LIVE UPDATES:
- टीएमसी ने बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को टैग करते हुए ट्वीट किया है कि कांथी दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कई मतदाताओं ने शिकायत की है कि वे टीएमसी को वोट कर रहे हैं और वीवीपैट दिखा रहा कि ये बीजेपी को जा रहा है। टीएमसी ने चुनाव आयोग से अपील की है कि वह इस मामले को देखे।
Shocking claim by voters which must be immediately looked into by @ECISVEEP and @CEOWestBengal.
Many voters in Kanthi Dakshin assembly seat allege that they voted for TMC but VVPAT showed them the BJP symbol. THIS IS SERIOUS! THIS IS UNPARDONABLE! pic.twitter.com/E0Bjjbc89y
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) March 27, 2021
- खड़गपुर में पीएम मोदी पर भड़कीं सीएम ममता बनर्जी, कहा- यहां चुनाव चल रहे हैं और वह (पीएम) बांग्लादेश गए हैं और बंगाल में व्याख्यान दे रहे हैं। यह चुनाव आचार संहिता का पूरा उल्लंघन है।
Elections are underway here and he (PM) goes to Bangladesh and lectures on Bengal. It is a total violation of code of conduct of the election: West Bengal CM & TMC leader Mamata Banerjee in Kharagpur. (ANI)#WestBengalElections2021 #WestBengalElections pic.twitter.com/hNJ3iAnokT
— Janta Ka Reporter (@JantaKaReporter) March 27, 2021
- राहुल गांधी बोले- लोकतंत्र मजबूत करने के लिए बांटने वाली ताकतों के खिलाफ अपना वोट जरूर डालें”
लोकतंत्र मज़बूत करने के लिए बाँटने वाली ताक़तों के विरुद्ध अपना वोट ज़रूर डालें।
जय हिंद!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 27, 2021
- असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ के जे.पी.नगर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान किया। मतदान के बाद सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, “हमारे सारे उम्मीदवार जीतेंगे।”
Assam CM Sarbananda Sonowal offers prayers at Boga Baba Mazaar at Dibrugarh
"I prayed for peace for all and victory for Bharatiya Janata Party," says CM pic.twitter.com/swtxtNfy6A
— ANI (@ANI) March 27, 2021
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम और पश्चिम बंगाल के लोगों से वोट करने की अपील की।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘असम में पहले चरण का मतदान हो रहा है। वोट देने के योग्य लोगों से अपील है कि वे रेकॉर्ड नंबर में मतदान करें। मैं विशेष रूप से अपने युवा साथियों को वोट देने के लिए कहता हूं।’
The first phase of elections begin in Assam. Urging those eligible to vote in record numbers. I particularly call upon my young friends to vote.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 27, 2021
पीएम मोदी ने दूसरे ट्वीट में कहा, ‘आज पश्चिम बंगाल में पहले चरण का मतदान हो रहा है। मैं सभी लोगों से अपील करूंगा जो अपने अधिकार का प्रयोग कर रेकॉर्ड नंबर में मतदान करें।’
Today, Phase 1 of the West Bengal Assembly elections begin. I would request all those who are voters in the seats polling today to exercise their franchise in record numbers.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 27, 2021