देखें वीडियोः मोबाइल के शोरूम में एक परिवार से मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

0

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक परिवार मोबाइल के शोरूम से खरीदारी करते हुए दिख रहा है। अचानक किसी बात पर शोरूम के लोगों से उनकी कहासुनी हो जाती हैं। इसके बाद दोनों ही तरफ से मारपीट शुरू हो जाती है।

मारपीट सामान्य न होकर बेहद उग्र हो जाती है वह फैमली बेहद उग्र होते हुए ताबड़तोड़ नुकसान शुरू कर देती है। इस पूरी घटना में तीन महिलाए दिखाई दे रही है।

शोरूम पर काम करने वाला सेल्समैन एक लड़की का गला दबा देता है व दूसरी महिला को थप्पड़ मारते हुए धक्का देता है। जबकि इस परिवार के साथ में खड़े हुए व्यक्ति उन्हंे वहां से ले जाने का प्रयास करते है। इस बीच एक महिला काउंटर को गिरा देती है। जिसमें मोबाइल रखे हुए दिख रहे हैं।

ये बेहद उग्र मारपीट का वीडियो है जो सोशल नेटवर्किंग पर वायरल हो रहा है। इसमेें पुलिस को बुलाने की बात भी सुनाई देती है। ये घटना कहां की है और किस बात को लेकर इन लोगों में झगड़ा हुआ है ‘जनता का रिपोर्टर’ इस बात की पृष्टि नहीं करता है। घटना की सारी जानकारी प्रकाश में आने के बाद इस पर विस्तार से जल्द ही रिपोर्ट की प्रकाशित की जाएगी।

Previous articleDelhi Police chargesheets four for gangraping US tourist
Next articleSpectacular collapse leaves India in deep trouble at home, Aussies take 298 runs lead on second day