एक सप्ताह के भीतर उत्तर प्रदेश में लगातार दो रेल हादसा होने के बाद रेल बोर्ड के चेयरमैन अशोक मित्तल ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। जिसके बाद एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन बनाए गए है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अशोक मित्तल की जगह अश्विनी लोहानी को रेलवे बोर्ड को नया चेयरमैन बनाया गया है। बता दें कि अश्वनी लोहानी एयर इंडिया के सीएमडी की भी जिम्मेदारी पहले से संभाल रहे हैं। हाल ही में यूपी में पांच दिनों में हुए दो बड़े रेल हादसों के बाद बुधवार(23 अगस्त) को ही रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अशोक मित्तल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। माना जा रहा है कि, उन्होंने हाल में हुए रेल हादसों की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए ऐसा किया था।
#FLASH Ashwani Lohani appointed as the new Chairman of Railway Board. pic.twitter.com/cWokmXWPoA
— ANI (@ANI) August 23, 2017
जानिए कौन है अश्वनी लोहानी
अश्वनी लोहानी डियन रेलवे सर्विस ऑफ इंजीनियर्स(आईआरएसएमई) के वर्ष 1980 बैच के अधिकारी हैं। लोहानी के पास रेलवे में काम करने का अच्छा अनुभव है। इससे पहले वे उत्तर रेलवे में चीफ मेकेनिकल इंजीनियर, दिल्ली में डिवीजनल रेलवे मैनेजर, दिल्ली में रेल म्यूजियम में डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं।
बता दें कि, आज तड़के आजमगढ़ से दिल्ली आ रही कैफियत एक्सप्रेस औरैया के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। मानव रहित फाटक पर फंसे एक डंपर में ट्रेन के टकराने से 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 74 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली में शनिवार(19 अगस्त) शाम पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण कम से कम 23 यात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि 156 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे।