अशोक गहलोत ने सोमवार (17 दिसंबर) को राजस्थान के मुख्यमंत्री पद और सचिन पायलट ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। बता दें कि गहलोत तीसरी बार राजस्थान के मुख्यमंत्री बने हैं। अशोक गहलोत और सचिन पायलट को राज्य के राज्यपाल कल्याण सिंह ने पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। इस दौरान मंच पर कई विपक्षी दलों के नेता मौजूद थे।
बता दें कि 3 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद आज राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री अपनी कमान संभालेंगे। वहीं, करीब 1 बजे कमलनाथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेंगे। उसके बाद करीब 4.30 बजे भूपेश बघेल में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेंगे।
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ तीनों ही राज्यों में कांग्रेस ने जीत हासिल की है। इन तीनों राज्यों में बीजेपी की सरकार थी।
LIVE: Swearing in ceremony of Rajatshan CM, Shri @AshokGehlot.Rajasthan & Deputy CM Shri @SachinPilot from Jaipur, Rajasthan.
Posted by Rahul Gandhi on Sunday, December 16, 2018
शपथ लेने से पहले सचिन पायलट ने अपने आवास पर कहा था कि, राज्य तथा राज्य की जनता के लिए नई शुरुआत है। उन्होंने हम पर विश्वास किया और हमारा काम आज से शुरू हो रहा है। जैसे ही मंत्रिमंडल बन जाएगा, हम जनता से किए वादों पर काम शुरू कर देंगे। हम उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए काम करेंगे।
Jaipur: Visuals from outside the residence of Rajasthan Dy CM designate Sachin Pilot, says "New beginning for the state&people.They trusted us&our work begins today. As soon as cabinet is formed we'll begin working on promises made to people.We'll work to meet their expectations" pic.twitter.com/87IwshDZBp
— ANI (@ANI) December 17, 2018
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले अशोक गहलोत ने कहा कि, एक बार मंत्रिमंडल तय हो जाएगा, तो मुख्यमंत्री उनकी सलाह पर काम करना शुरू कर देगा। जब ऐसा होगा, तो हम वह करेंगे, जो जनता के हित में होगा, और घोषणापत्र हमारी प्राथमिकता होगा।
Rajasthan Chief Minister designate Ashok Gehlot: Once the cabinet is decided, the Chief Minister will work on its advice. Once it’s done, we’ll do what’s in public interest, the manifesto will be our priority. pic.twitter.com/nwZrCNXdPe
— ANI (@ANI) December 17, 2018