सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम को नहीं दी अंतरिम ज़मानत, हवाई जहाज के जरिए एम्स लाने के दिए आदेश

0

आश्रम की एक नाबालिग लड़की के यौन शोषण  मामले में तीन साल से जेल में बंद आसाराम को सुप्रींम कोर्ट से अंतरिम ज़मानत नहीं मिली है।

तीन साल से जेल में बंद आसाराम पहले भी मेडिकल आधार पर जमानत की मांग कर चुके हैं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिल पाई थी।

एनडीटीवी की खबर के अनुसार, कोर्ट ने एम्स के डॉक्टरों का एक बोर्ड बनाया है और आसाराम को हवाई जहाज के जरिए एम्स लाने के आदेश भी दिए हालांकि समय एम्स के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट को तय करने को कहा।

कोर्ट ने कहा कि एक हफ्ते में बोर्ड की रिपोर्ट कोर्ट को सौंपने को बाध्य नहीं कर सकते कोर्ट ने मीडिया कवरेज पर भी रोक लगाने इंकार कर दिया. आसाराम ने कहा कि वह बीमारी के कारण बोर्ड के सामने नहीं आ सकते।

Previous articleSupreme Court takes note of Azam Khan’s remark on Bulandshahr gangrape
Next articleSocial media backlash on BJP MP Udit Raj’s beef tweet for Usain Bolt