आसाराम की जमानत याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज

0

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद आसाराम की जमानत याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक बार फिर से खारिज कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आपको बता दे कि आसाराम जमानत याचिका में अपने बीमार होने की बात कह रहे है और इलाज के लिए बाहर आना चाहते है। जबकि इससे पूर्व जस्टिस एके सीकरी वाली पीठ ने कहा था कि यदि आसाराम इलाज कराना चाहते हैं तो वह न्यायिक हिरासत में रहते हुए एम्स, जोधपुर या राजस्थान आयुर्वेदिक अस्पताल में करा सकते हैं।

शीर्ष अदालत का यह निर्देश आसाराम के दिल्ली में आयुर्वेदिक इलाज कराने के लिए एक सप्ताह की अंतरिम जमानत की मांग के बाद आया था। लेकिन कोर्ट ने संशय की स्थिति मानते हुए इस बार भी जमानत याचिकाओं पर रोक लगाते हुए खारिज कर दिया है।

Previous articleNCP will never support BJP and compromise on secularism, says Sharad Pawar
Next articleDelhi govt to take school heads to task for indiscipline