तेलंगाना विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान की एक रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तीखा पलटवार किया है।
दरअसल, रविवार को हैदराबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो हैदराबाद के निजाम की तरह ओवैसी को तेलंगाना से भागना पड़ेगा। योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने चुनावी रैली में ही जवाब देते हुए जमकर भड़ास निकाली।
ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि आप इतिहास को नहीं जानते क्योंकि आप इतिहास में जीरो हैं। अगर पढ़ना नहीं आता तो पढ़ने वालों से पूछो, अगर पढ़ते तो मालुम होता कि निजाम हैदराबाद छोड़कर नहीं गए, उनको राज प्रमुख बनाया गया था। चीन से जंग हुई तो यही निजाम न अपने सोना बेचा था।
असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा- इनके निर्वाचन क्षेत्र (गोरखपुर) में हर साल 150 बच्चे इंसेफ्लाइटिस से मरते हैं। बच्चे मर रहे हैं योगी, तुम्हारे गोरखपुर के दवाखाने में ऑक्सीजन नहीं होती। तुमको वहां की फिक्र नहीं, तुम यहां आ रहे हो, यहां आकर नफरत की दीवार खड़ी करने की बात कर रहे हो।
"Yeh Hindustan mere 'Baap' ka mulk hai..
jab pitaji ka mulk hai toh beta kaisa niklega yahase" Asaduddin Owaisi to Yogi Adityanath pic.twitter.com/OXTQZwS4Es— Syed Sulaiman (@syedsulaiman92) December 2, 2018
ओवैसी ने योगी से सवाल करते हुए पूछा कि ये मुल्क आपका है, मेरा नहीं है? क्या बीजेपी के खिलाफ बोलने, मोदी के खिलाफ बोलने, उसकी नीतियों की आलोचना करने, आरएसएस के खिलाफ बोलने और योगी पर बोलने से मुल्क से भगा दिया जाएगा।
"Have some respect of your position. 150 die in his constituency, there is no oxygen in the hospitals" Asaduddin Owaisi to Yogi Adityanath
.
No one will run away, we are run away.. We will fight with Modi, Shah, RSS.
Will make Naidu sit on cycle and make him run away to Vijyawada pic.twitter.com/uihnPzjVF5— Syed Sulaiman (@syedsulaiman92) December 2, 2018
आपको बता दें कि तेलंगाना में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा, जबकि वोटो की गिनती 11 दिसंबर को होगी। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के नतीजे भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे।
"You are in 0 in history, if you know, then Nizam hasnt left Hyderabad, he was made Raj Pramukh" Asaduddin Owaisi' reply to Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/W8Ywd1CMoD
— Syed Sulaiman (@syedsulaiman92) December 2, 2018