केजरीवाल की वाराणसी रैली में घने कोहरे के कारण विलम्ब हो गया है। 12 बजे शुरू होने वाली रैली में अब लगभग 3:00 बजे शुरू होने का कयास लगाया जा रहा है।
बाबतपुर एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण केजरीवाल के बनारस पहुंचने में देरी हो गई है। उन्हें साढ़े 12 बजे पहुंचना था लेकिन उनकी फ्लाइट करीब 2.10 बजे आएगी।
देशभर में नोटबंदी के फैसले का कड़ा विरोध कर रहे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बेनियाबाग मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। जबकि कहा जा रहा है कि वहां पर हिन्दू युवा वाहिनी केजरीवाल के इस दौरे का विरोध करेगी।
इस जनसभा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कड़ाके की ठंड होने के बावजूद बेनियाबाग मैदान में बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे हैं। ये कार्यकर्ता जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, भदोही, मिर्जापुर, चंदौली समेत पूरे पूर्वांचल से आए हैं। इसके अलावा शहर के कई इलाकों में आम आदमी पार्टी ने नोटबंदी के खिलाफ पोस्टर लगाए हैं।