दिल्‍ली: सचिवालय के सामने से मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीली कार हुई चोरी

0

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चर्चित नीली वैगनआर कार गुरुवार(12 अक्टूबर) को सचिवालय के पास से चोरी हो गई है। न्यूज एजेंसी ANI के हवाले से यह खबर आई है।

बता दें कि केजरीवाल की यह नीली कार उनके साथ हर वक्त नजर आती थी। पहली बार जब दिल्ली के मुख्यमंत्री बने थे तो उन्हें अक्सर इसी कार में सवार देखा जाता था। इतना ही नहीं कई आंदोलन और धरना प्रदर्शन के दौरान यह कार चर्चा में रही। अब चोरी होने के बाद गुरुवार को एक बार फिर केजरीवाल की नीली कार चर्चा में है।

Previous articleKejriwal’s Blue Wagon R car stolen from outside secretariat
Next articleमहाराष्ट्र: नांदेड़ महानगरपालिका चुनाव में कांग्रेस ने दर्ज की बड़ी जीत, 81 में से 69 सीटें जीतीं