RSS प्रचारक मनमोहन वैद्य के बयान पर केजरीवाल की प्रतिक्रिया, कहा- आरक्षण जारी रहना चाहिए

0

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक पदाधिकारी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने कहा है कि आरक्षण को जरूर जारी रहना चाहिए। RSS के पदाधिकारी ने कहा था कि आरक्षण की समीक्षा होनी चाहिए।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गोवा के शिरोडा विधानसभा सीट के एक नुक्कड़ सभा के दौरान कहा, RSS ने घोषणा की है कि आरक्षण को समाप्त किया जाना चाहिए। आप तब तक आरक्षण को खत्म नहीं कर सकते जब तक कि अनुसूचित जाति और जनजाति की स्थिति सुधर नहीं जाती है।

उन्होंने बताया हम समाज के तौर पर कभी भी अनुसूचित जनजाति और जाति को बराबर को दर्जा नहीं देते हैं। मैं मानता हूं कि RSS का यह बयान गलत है और हम सभी इस बयान के खिलाफ हैं। आरक्षण तब तक खत्म नहीं हो सकता है जब तक अनुसूचित जनजाति और जाति की स्थिति नहीं सुधर जाती है।

RSS नेता मनमोहन वैद्य ने कल कहा था कि यहां तक कि डाक्टर बी आर अंबेडकर आरक्षण के सदा बने रहने का समर्थन नहीं करते थे और इस संबंध में नीति की समीक्षा होनी चाहिए।

भाषा की खबर के अनुसार, केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि गोवा में जनजाति समुदाय अन्याय का सामना कर रहा है और भाजपा सरकार इस समुदाय के लिए खाली पडी नौकरियों की सीटों पर भर्तिंया नहीं की है।

उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि अनुसूचित जनजाति विधानसभा में एक सीट आरक्षित चाहते हैं और उनकी इस मांग को आप पूरा करेगी।

Previous articleApprehensions of Jallikattu agitators unfounded: Markandey Katju
Next article250 candidates in fray for 40 seats in Goa polls