VIDEO: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, 20 मिनट तक चली मुलाकात

0

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बुधवार (19 फरवरी) को मुलाकात की।

अरविंद केजरीवाल

गौरतलब है कि, हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में केजरीवाल के कामकाज संभालने के बाद यह उनकी शाह के साथ पहली बैठक है। यह बैठक करीब 20 मिनट तक शाह के आवास पर चली। पहले यह बैठक गृह मंत्रालय में होनी थी।

इस मुलाकात के बाद सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी से मुलाकात की। काफी सार्थक और अच्छी बैठक रही। दिल्ली से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई। हम दोनों ही इस बात पर सहमत हुए कि दिल्ली के विकास के लिए हम साथ काम करेंगे।’’

बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम केजरीवाल पर आक्रामक निशाना साधा था।

दिल्ली की 70 सीटों में से उसने 62 पर अपना कब्जा जमाया है। जबकि पूरी ताकत झोंकने के बावजूद भाजपा को महज 8 सीटों पर संतोष करना पड़ा। कांग्रेस एक बार फिर शून्य पर आउट हो गई। कांग्रेस का कोई उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत सका। इसके साथ ही कांग्रेस को मिलने वाले वोटों के प्रतिशत में भी भारी कमी दर्ज की गई है। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleIGNOU December Result 2019: Indira Gandhi National Open University (IGNOU) declares IGNOU December Result 2019 today @ ignou.ac.in
Next articleShocking! Global shame for Salman Khan and his employer Colors TV as WWE legend John Cena raises questions on Bigg Boss trophy for Siddharth Shukla