‘योगी भोगी’ टिप्पणी पर नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थन में आए सीएम अरविंद केजरीवाल

0

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को पूर्व क्रिकेटर व कांग्रेस मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थन में ट्वीट करते हुए कहा कि जो बीजेपी के खिलाफ बोलेगा, उसका कत्ल कर दिया जाएगा- चाहे वो मुसलमान, हिंदू, सिख, जैन, ईसाई किसी धर्म का क्यों ना हो।

(HT Photo)

बता दें कि अरविंद केजरीवाल का यह समर्थन एक रिपोर्ट के बाद आया है जिसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गठित हिंदू युवा वाहिनी ने आदित्यनाथ के उपर की गई टिप्पणियों के लिए पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का सिर कलम करने पर एक करोड़ का इनाम रखा है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार (6 दिसंबर) को ट्वीट करते हुए लिखा, “भाजपा का संदेश स्पष्ट है। जो भाजपा की गुलामी कबूल करेगा, केवल उसको इस देश में ज़िंदा रहने दिया जाएगा- चाहे वो मुसलमान, हिंदू, सिख, जैन, ईसाई किसी धर्म का हो। जो भाजपा के खिलाफ बोलेगा, उसका कत्ल कर दिया जाएगा- चाहे वो मुसलमान, हिंदू, सिख, जैन, ईसाई किसी धर्म का हो।”

दरअसल, हाल ही में राजस्थान में एक रैली के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएम मोदी और सीएम योगी पर हमला बोला था। सिद्धू ने कहा था कि, चौकीदार (पीएम नरेंद्र मोदी) तो चोर था, उसका कुत्ता भी चोर से मिल गया और योगी सबसे बड़ा भोगी है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गठित हिंदू युवा वाहिनी संगठन के आगरा यूनिट के अध्यक्ष तरुण सिंह ने सिद्धू के शहर आने पर टुकड़े-टुकड़े करने की चेतावनी तक दी है। सिंह ने कहा, सिद्धू ने राजस्थान की रैली में सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर जो बयान दिया था वह बर्दाश्त करने लायक नहीं है।

Previous articleMadhuri Dixit ‘contesting’ Lok Sabha polls as BJP candidate in 2019 explains why she was dubbed ‘opportunist’ in June?
Next article“वसुंधरा को आराम दो, बहुत थक गयी है, बहुत मोटी हो गयी हैं, पहले पतली थी”