केन्द्र सरकार ने केजरीवाल सरकार के मुख्य सचिव को हटाया

0

केंद्र ने दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव केवल कुमार शर्मा को बुधवार को हटा दिया। उन्हें मानव संसाधन विकास मंत्रालय में उच्च शिक्षा विभाग का सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया है।

इस कदम से अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के बीच एक नई तकरार शुरू होने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने शर्मा को उच्च शिक्षा विभाग में ओएसडी नियुक्त किए जाने को मंजूरी दी।

भाषा की खबर के अनुसार, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा जारी एक आदेश में बगैर कोई कारण बताए कहा गया है कि अधिकारी मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग में सचिव का पद संभालेंगे। फिलहाल इस पद पर विनय शील ओबराय हैं जो अगले साल फरवरी में सेवानिवृत्त होने वाले हैं।

शर्मा केंद्र शासित क्षेत्र के 1983 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं और वह पिछले साल ही दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव बने थे।

Previous articleParliament disruptions are like traffic jams: Javed Akhtar
Next articleTen commandments of Dr Manmohan Singh on demonetisation