अरुणाचल प्रदेश में एक बार फिर सियासी संकट आ गया है। प्रदेश के सत्तारूढ़ दल पीपल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल प्रदेश (PPA) ने गुरुवार रात मुख्यमंत्री पेमा खांडू के साथ राज्य के डिप्टी सीएम चावना मेन और पांच और विधायकों को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए निकाला गया है।
जिन विधायकों को निकाला गया है उनमें जम्बे टाशी, सीटी मेन, पीडी सोना, जिगनू नामचोम और कामलुंग मोसांग का नाम शामिल है।
जनसत्ता की खबर के अनुसार, अरुणाचल पिछले साल से राजनीतिक संकट से जूझ रहा है। जनवरी में टुकी की सरकार बहुमत ना साबित कर पाने के बाद गिर गई थी। उसके बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा रहा था।
इस बीच अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस कमिटी (APCC) के अध्यक्ष पाडी रिचो ने पार्टी के सदस्यों से कहा है कि वे राज्य में मध्यावधि चुनावों के लिए तैयार रहें। रिचो ने कहा,’हमारी पार्टी आम लोगों के बीच जाने की योजना बना रही है।
लोगों से मिली राय के मुताबिक हमारे कार्यकर्ता ब्लॉक और जिला स्तर पर लोगों से बात करेंगे। इस तरह हम नोटबंदी के खिलाफ जनांदोलन छेड़ेंगे।’ उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से किसी भी तरीके के सियासी बदलाव के लिए तैयार रहने को कहा।