जेटली का केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मामला जारी रहेगा, सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की याचिका खारिज की

0

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अरुण जेटली द्वारा दायर मानहानि का मामला जारी रहेगा। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका को ठुकारा दिया।

केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट में आपराधिक मानहानि के मुकदमे की सुनवाई पर रोक लगाने के लिए याचिका दाखिल की थी जिसे खारिज करते हुए काेर्ट ने कहा कि उन पर सिविल-क्रिमिनल मानहानि मामले दोनों एक साथ चलेंगे।

दरअसल, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने उनके खिलाफ यह मुकदमा दायर किया है। बता दें कि न्यायमूर्ति पीसी घोष और न्यायमूर्ति यूयू ललित की पीठ में सोमवार को याचिका पर सुनवाई होनी थी। सुनवाई शुरू होने पर केजरीवाल के वकील ने कोर्ट को बताया कि वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी मामले की पैरवी करेंगे लेकिन वह मौजूद नहीं हैं। इस पर कोर्ट सुनवाई टाल दी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाई कोर्ट में दायर याचिका में कहा था कि एक साथ दो मामले चलने के कारण आपराधिक कार्रवाई पर रोक लगाई जाए। हाईकोर्ट में भी जेटली ने सिविल मानहानि का मामला दाखिल किया है।

Previous article‘It was like a F****** firing squad’: Donald Trump rips into media at private meet
Next articleBlacklisted firms to be reviewed; New defence policy out