पाकिस्तान के सरकरी टीवी चैनल पीटीवी ने अपनी दो महिला एंकर्स पर संस्थान को बदनाम करने का आरोप लगाकर बैन लगा दिया है।
सोशल मीडिया पर अपनी बात रखने से पहले तंजीला मजहर और याशफीन जमाल ने पीटीवी के डाइरेक्ट (करंट अफेयर्स) आगा मसूद शोरीश के खिलाफ मैनेजमेंट से यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी।
In an inquiry on my complaint of harrassement against masood shorish,PTV comittrmee asked y didnt you leave job if u were harrassed?
— Tanzeela Mazhar (@TenzilaMazhar) January 18, 2017
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया पर अपनी बात रखने से पहले तंजीला मजहर और याशफीन जमाल ने पीटीवी के डाइरेक्ट (करंट अफेयर्स) आगा मसूद शोरीश के खिलाफ मैनेजमेंट से यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी।
पाक मीडिया में आई खबरों के मुताबिक पीडि़ताओं का नाम तंजीला मजहर और याशफीन जमाल है। दोनों ने पीटीवी के एक अधिकारी आगा मसूद शोरिश छेड़छाड़ और गलत हरकत करने का आरोप लगाया था।
PTV bans @TenzilaMazhar and @yashfeenjamal from the channel for participating in my show and highlighting the #HarrasmentInPTV issue pic.twitter.com/cB1816UuJB
— Mansoor Ali Khan (@_Mansoor_Ali) January 23, 2017
पीटीवी ने 20 जनवरी को एक नोटिस जारी करते हए कहा है कि जो मामला अभी संस्थान की आंतरिक जांच के विचाराधीन है उस पर पीडि़ताओं ने सोशल मीडिया पर लोगों को बताया है जो कि गलत है।
घटना बाद से हजारों लोग दोनों एंकरों की सपोर्ट में खड़े हो गए और मामला सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गया है।