नोटबंदी पर मशहूर अभिनेता अरशद वारसी पीएम मोदी से बहुत नाराज़ है। उन्होंने अपनी नाराज़गी अपने टवीट् कर जाहिर की।
अरशद वारसी ने पीएम मोदी के इस फैसले के खिलाफ औरों से बिल्कुल अलग आवाज उठाते हुए कहा कि ‘ईओडब्ल्यू (इकॉनोमिक ऑफेंसेस विंग) ने मेरे टैक्स जमाकर कमाए गए मेहनत के पैसों को मेरे बैंक अकाउंट से निकाल लिया और मैं इस बारे में कुछ नहीं कर पाया।’
अरशद ने इस बारें में लगातार कई ट्वीट किए, उन्होंने आगे लिखा, ‘एक बेईमान कंपनी को सरकार देश में व्यापार करने की इजाजत दे देती है और टैक्स भरने वाले आम लोगों को इसका हर्जाना भुगतना पड़ सकता है। आखिर जस्टिस कहां है?’
इसके अलावा अरशद ने ट्वीट में कहा कि ‘अगर मैं गलत हूं तो हर क्रिमिनल लॉयर को टैक्स चुकाने के बाद कमाई गई रकम ईओडब्ल्यू को देनी चाहिए, क्योंकि उन्हें वे पैसे क्रिमिनल्स से मिले हैं।’
अरशद ने अपने मन की जमकर भड़ास निकालते हुए ट्वीट में लिखा, ‘मोदी जी आप कुर्सी पर बैठकर मौज लें, लेकिन ईमानदारी से टैक्स भरने वालों को अपना पायदान बनाना बंद करें।’
इसके बाद ट्वीटर पर जहां एक और अरशद की आलोचना शुरू हो गई वहीं दूसरी और अरशद के समर्थन में एक बड़ा वर्ग खड़ा हुआ दिखा। आपको बता दे कि अभी तक बाॅलीवुड मैं अभिनेताओं ने पीएम मोदी के नोटबंदी के समर्थन में अपना पक्ष रखा था लेकिन अरशद वारसी ने यहां अपने मन की सच्ची बात को लोगों से शेयर किया।