केजरीवाल, जैन और मुझे गिरफ्तार करने की साजिश बना रहा है केंद्र: सिसोदिया

0

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और उन्हें गिरफ्तार करने की साजिश रच रही है।

बृहस्पतिवार अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि सत्येंद्र जैन और उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश हो रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  सिसोदिया ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि दिसंबर 2015 में केजरीवाल के कार्यालय पर छापेमारी तथा दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के कार्यालय पर पिछले महीने छापेमारी के बाद सीबीआई उनके (सिसोदिया) कार्यालय पर भी छापेमारी की तैयारी कर रही है।

सिसोदिया ने कहा कि सीबीआइ बड़े घोटालेबाजों और आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। पूरी एजेंसी को केंद्र ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ लगाया हुआ है। भाजपा दिल्ली की हार को पचा नहीं पा रही है।

Previous articleपृथ्वी शॉ की धमाकेदार डेब्यू सेंचुरी से फाइनल में पहुंची मुंबई
Next articleमां की गोद से छूटकर नाले में गिरा बच्चा, मौके पर ही मौत