Video: अर्नब गोस्वामी ने उड़ाई पत्रकारिता की धज्जियां, लाइव शो में कांग्रेस के प्रवक्ता को कहा ‘कीड़ा’

0

कलप्पा ने कहा, “मुझे नहीं पता कि आप कौन हैं? मेरे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है जिससे यह पता चलता हो कि शीतल राजपूत भाजपा या आरएसएस की सदस्य नहीं हैं। लेकिन आपके शब्दों में स्पष्ट रूप से संकेत मिलता है।”

इसी दौरान गोस्वामी वहां चलकर आए और अधिपत्य का भाव दिखाते हुए स्थिति पर नियंत्रण करने लगे। गोस्वामी ने कलप्पा पर हमला बोलते हुए पत्रकारिता की धज्जियां उड़ा दी और मीडिया एथिक्स को ताख पर रखते हुए सभी नियमों से बेपरवाह होकर कांग्रेस प्रवक्ता कलप्पा से कहा- बृजेश कलप्पा, बस चुप रहो और मेरी बात सुनो।

कलप्पा ने कहा आप अपनी जबान संभाल कर बात किजिए, मैं भी आपको चुप रहने के लिए कह सकता हूं। इसके बाद भी गोस्वामी अपनी तेजी में बोलते रहे, उन्होंने कहा आप सम्मान के साथ बात करना सीखों। आप राजनीति में नौसिखिया हो। आप हमसे सवाल करने वाले कोई नहीं होते हो। हमारी फडिंग पब्लिक डोमेने में हैं। आप लोगों के द्वारा लम्बें समय से चैनलों को फडिंग करने वाले चैनलों के विपरित।

इसके आगे उन्होंने बृजेश कलप्पा के साथ बुरी तरह व्यवहार करते हुए सभी सीमाएं लांघते हुए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जिसे वीडियो में सहज ही सुना जा सकता है।

जनता का रिपोर्टर से बात करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता कलप्पा ने बताया कि वह सोमवार में गोस्वामी के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज कराएगें। उन्होंने बताया कि फोन पर मुझसे बात करते हुए जो भाषा बोली गई वह वह अस्वीकार्य है, इसलिए मैंने उनके खिलाफ सोमवार को आपराधिक मामला दर्ज कराने का फैसला लिया है।

https://youtu.be/WrJtw637yRs

1
2
Previous articleJay Panda ‘punished’ by party leadership, removed as BJD’s spokesperson
Next articleIt’s all over for Malaika Arora and Arbaaz Khan after 17 years