J&K: मामूली विवाद के बाद उरी में जवान ने मेजर की गोली मारकर की हत्या

0

जम्मू-कश्मीर के उरी से एक हैरान करने वाली खबर आ रही है। खबरों के मुताबिक, भारतीय सेना के एक जवान ने मामूली विवाद को लेकर अपने सीनियर अधिकारी मेजर की गोली मारकर हत्या कर दी। जवान ने मेजर को पीछे से गोली मारी। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने को लेकर मेजर ने जवान को मना किया था, जिसे लेकर दोनों में विवाद हुआ था। मरने वाले अधिकारी 8 राष्ट्रीय राइफल्स में मेजर के पद पर कार्यरत थे।

 

Previous articlePM Modi seeks TN CM’s support for NDA’s VP nominee Venkaiah Naidu
Next articleFreedom fighter Bal Gangadhar Tilak’s great-grandson accused of rape