जम्मू-कश्मीर: आतंकवादी ने घर में घुसकर सेना के जवान को मारी गोली, शहीद

0

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की कायराना हरकत एक बार फिर से देखने को मिली है। कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने सोमवार(17 सितंबर) को प्रादेशिक सेना के जवान की गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक जवान की पहचान मुख्तार अहमद मलिक के रुप में हुई है।

प्रतिकात्मक फोटो

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया के कुलगाम जिले के चुराट में आतंकवादी प्रादेशिक सेना के जवान मुख्तार अहमद मलिक के घर में घुस गए और नजदीक से उन्हें गोली मार दी। अधिकारी ने बताया कि सेना के जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि इस बाबत और ब्योरा नहीं मिला है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शहीद जवान मुख्तार अहमद मलिक 162 क्षेत्रीय सेना इकाई का हिस्सा थे। वह दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में स्थित शूरत गांव में अपने घर में थे, जहां आतंकियों ने घुसकर उन्हें गोली मार दी। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आए दिन सामने आ रही मुठभेड़ की घटनाओं के बीच भी राज्य में आतंकी गतिविधियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।

Previous articleAkshay Kumar posts video with moving ‘Happy Birthday’ message for ‘man with a vision’ PM Modi
Next articleराष्ट्रपति, राहुल गांधी, केजरीवाल और तेजस्वी यादव समेत तमाम हस्तियों ने दी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई