जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सेना ने आतंकियों के घुसपैठ की तीन कोशिशें नाकाम कीं

0

सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की तीन कोशिशें आज नाकाम कर दीं। घुसपैठ की ये कोशिशें पाकिस्तानी चौकियों की मदद से की गई थीं।

सेना के एक अधिकारी ने यहां कहा, ‘सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर दो अलग-अलग सेक्टरों में 5 और 6 अक्टूबर की दरम्यानी रात को घुसपैठ की तीन कोशिशें नाकाम कीं.’ उन्होंने कहा कि घुसपैठ की दो कोशिशों को नौगाम सेक्टर में और एक कोशिश को रामपुर सेक्टर में नाकाम किया गया।

भाषा की खबर के अनुसार, अधिकारी ने कहा, ‘घुसपैठ की कोशिशें पाकिस्तानी चौकियों की मदद से की गई थीं।’

Previous articleNawaz Sharif’s envoys say America ‘no longer a world power; Pak will move towards China, Russia’
Next articleपीएम मोदी की ओबामा के साथ सेल्फी लेने से देश की समस्याएं हल नहीं होंगी : राहुल गांधी