एयर मार्शल एसबी देव होंगे नए उप वायु सेना प्रमुख, लेंगे एयर मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोवा की जगह

0

वायुसेना के नए अध्यक्षों के नामों का ऐलान किए जाने की कई दिनों से सम्भावना व्यक्त की जा रही थी। एयर मार्शल एसबी देव को वायुसेना का वाइस चीफ बनाया गया है। अभी वे वेस्टर्न एयर कमांड के कमांडर हैं। एयर मार्शल एसबी देव एयर मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोवा की जगह लेंगे।

Photo courtesy: Financial Express

एयरफोर्स के नए अध्यक्ष के तौर पर वायुसेना के उपाध्यक्ष एयर मार्शल एसबी देव का नाम पहले से ही आगे चल रहा था जिस पर अब मोहर लग गई है।

जबकि इस रेस में दूसरे नंबर पर एयर मार्शल बीएस धनोआ बताए जा रहे हैं. एसबी देव फिलहाल वेस्टर्न एयर कमांड की कमान संभाल रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देव वेस्टर्न एयर कमांड की जिम्मेदारी एयर मार्शल सीएच कुमार को अपनी जिम्मेदारी सौंपेंगे। एयर मार्शल एसबी देव को 1979 में कमिशन मिला था।

Previous articleSIMI encounter killings haunted Shivraj Singh Chouhan in 2016
Next articleKohli, Ashwin rule on field; Lodha garners eye-balls off it