अंडर-19 टीम में अर्जुन तेंदुलकर के चुने जाने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसे लिए मजे, ट्विटर पर छाई ‘नेपोटिज्म’ ट्वीट

0

दुनिया के महान क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर बेटे अर्जुन तेंदुलकर को श्रीलंका के खिलाफ चार दिवसीय दो मुकाबलों के लिए अंडर-19 टीम में शामिल किया गया है। भारत को श्रीलंका में 11 जुलाई से 11 अगस्त के बीच ये दोनों सीरीज खेलनी है। अर्जुन को पहली बार टीम इंडिया की अंडर-19 टीम में जगह मिली है। जूनियर तेंदुलकर के इस चयन के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों की सूची में अब एक बार फिर ‘तेंदुलकर’ उपनाम शामिल हो जाएगा।

Getty Images (file photo)

18 वर्षीय अर्जुन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और निचले मध्यक्रम में उपयोगी बल्लेबाज भी हैं। उनकी लंबाई छह फीट एक इंच है। बेंगलुरु में गुरुवार (7 जून) को भारत अंडर-19 की दो टीमें घोषित की गई जिनकी अगुवाई अनुज रावत और आर्यन जुयाल करेंगे। यह चयन बैठक दिलचस्प बन गई क्योंकि आशीष कपूर, ज्ञानेंद्र पांडे और राकेश पारिख की तीन सदस्यीय चयन समिति ने जूनियर तेंदुलकर को लंबे प्रारूप के लिए चुना।

अर्जुन के कूच बेहार ट्रोफी (राष्ट्रीय अंडर-19) के पांच मैचों में 18 विकेट हैं और वह सत्र में विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में 43 वें स्थान पर हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ पांच विकेट (95 रन देकर पांच विकेट) चटकाए थे। दिलचस्प बात है कि हिमाचल प्रदेश के आयुष जामवाल (50 विकेट) को किसी भी टीम में जगह नहीं दी गई है क्योंकि अब उनकी उम्र अधिक हो गई है।

सचिन बोले- उसके जीवन का खास पड़ाव

श्री लंका दौरे के लिए आज टीम इंडिया की अंडर-19 टीम का ऐलान हुआ, तो महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के लिए यह लम्हा खास बन गया। अर्जुन की इस पहली बड़ी कामयाबी के बाद उनके पिता सचिन तेंदुलकर ने कहा कि यह उसके (अर्जुन) जीवन का खास पड़ाव है।

जूनियर तेंदुलकर के चयन के बाद उनके पिता सचिन ने अपने खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘हमें खुशी है कि अर्जुन को अंडर- 19 टीम में जगह मिली है। उसके क्रिकेट करियर में यह एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। अंजली (तेंदुलकर) और मैं हमेशा अर्जुन की पसंद का समर्थन करते हैं और उसकी कामयाबी की दुआ करते हैं।’

सोशल मीडिया पर हंगामा

जूनियर तेंडुलकर के चयन के बाद से ही अर्जुन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। हर किसी के जहन में ये सवाल आ रहा है कि अर्जुुन के अंदर क्या टैलेंट है कि उन्हें इस दौरे के लिए चुना गया। अर्जुन के चयन पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के बयान आने लगे हैं। कई यूजर्स ने उन्हें (या उनके पिता सचिन को) ट्रोल किया तो कुछ ने तारीफ भी की। वहीं कुछ लोगों ने तो इसे नेपोटिज्म भी करार दिया, वहीं कुछ फैन्स ने इसे नया तेंदुलकर युग बताया।

देखिए, लोगों की प्रतिक्रियाएं:-

https://twitter.com/prashan23S/status/1004790820581474304?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fsports%2Fcricket%2Ftrollers-on-social-media-took-on-selection-of-arjun-tendulkar-in-u19-team-india%2F407791

https://twitter.com/r0kr1/status/1004862010079629312?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fcricket%2Fstory-social-media-reaction-on-arjun-tendulkar-here-what-people-think-about-it-2002296.html

https://twitter.com/AsIiKruti/status/1004770134538444801?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fsports%2Fcricket%2Ftrollers-on-social-media-took-on-selection-of-arjun-tendulkar-in-u19-team-india%2F407791

https://twitter.com/AsIiKruti/status/1004770134538444801?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fsports%2Fcricket%2Ftrollers-on-social-media-took-on-selection-of-arjun-tendulkar-in-u19-team-india%2F407791

Previous articleजानिए क्यों, अभिनेत्री शबाना आजमी को रेल विभाग से मांगनी पड़ी माफी
Next articleहरियाणा सरकार का फरमान, कमाई का 33 फीसदी हिस्सा सरकारी खजाने में जमा कराएं सभी खिलाड़ी, खिलाड़ियों ने किया विरोध