अर्जुन रामपाल की आंख में लगी चोट, कहा- देखने में हो रही है दिक्कत

0

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की एक आंख में चोट लग गई है और उनका कहना है कि आंख पर पट्टी लगी होने के कारण उन्हें देखने में दिक्कत हो रही है।

अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि अब मैं जान गया हूं कि कैसे एक आंख वाला समुद्री डाकू दुनिया देखता है। अांख में छोटी सी चोट लग गई है। जैसा यह नजर आ रहा है, वैसा गंभीर नहीं है। आपसे जल्द मुलाकात होगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द ही अनीस बज़्मी डायरेक्टेड फिल्म ‘ आंखें -2 ‘ की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। अर्जुन ने इस बात की जानकारी ट्विटर के जरिये भी दी है और इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी डाला है, जिसमें उनके एक आंख पर पट्टी बंधी हुई है। अर्जुन ने बताया है कि उनकी चोट बहुत गंभीर नहीं है। ये एक माइनर इंजुरी है।

 

 

Previous articleCBI probes into AAP government’s special ‘feedback’ unit
Next articleबीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े पर मारपीट का आरोप