मंगलवार को अर्जुन रामपाल ने दिल्ली में बीजेपी हेडक्वॉर्टर में पार्टी के जनरल सेक्रेटरी कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की। रामपाल ने कहा, “मैं कोई नेता नहीं हूं। और ना ही राजनीति के लिए यहां आया हूं। मैं यहां इसलिए आया हूं ताकि तय कर सकूं कि मुझे कैसे बीजेपी का सपोर्ट करना है।” इसके अलावा अभिनेता जैकी श्राॅफ के भी बीजेपी में शामिल होने की खबर है।
अर्जुन रामपाल ने पार्टी को ज्वाइन नहीं किया है, लेकिन वह पार्टी को सपोर्ट करना चाहते हैं। अर्जुन रामपाल का स्वागत भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर में बड़े जोरशोर के साथ किया गया। वही मीडिया से बात करते हुए अर्जुन रामपाल ने कहा कि मैं यहां पर सिर्फ यह देखने के लिए आया हूं कि किस तरह से मैं बीजेपी को सपोर्ट कर सकता हूं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में फेमस म्यूजिक डायरेक्टर्स साजिद और वाजिद ने भी बीजेपी का दामन थामा है। चुनाव प्रचार करने के बारे में अर्जुन रामपाल का कहना था कि कैंडिडेट अगर अच्छा होगा तो कैंपेन कर सकता हूं। मैं राजनेता नहीं हूं लेकिन जब प्रचार की बात आएगी तो उम्मीदवार देख कर के फैसला लूंगा।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने भी अपने ट्वीट में कहा कि जैकी श्राफ और अर्जुन रामपाल बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। खबरें हैं कि जैकी श्राफ और अर्जुन रामपाल आज दिल्ली स्थित बीजेपी के मुख्यालय में पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात करेंगे।
I am not a politician, not here for politics. I am here to see how can I extend my support to them (BJP): Arjun Rampal at BJP office pic.twitter.com/S2hFDpobMW
— ANI (@ANI) January 10, 2017