अर्जेंटीना में मॉरिसियो माकरी ने जीता राष्ट्रपति चुनाव

0

अर्जेंटीना में विपक्षी कंजरवेटिव पार्टी के मॉरिसियो माकरी ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। माकरी मुक्त बाजार के समर्थक हैं।

‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्यूनस आयर्स के महापौर मॉरिसियो माकरी ने ब्यूनस आयर्स प्रांत के गवर्नर डेनियल सियोली को मिले 48 प्रतिशत वोट के मुकाबले 52 प्रतिशत मत हासिल किए।

माकरी ने रविवार को ओपिनियन पोल में शानदार बढ़त बना ली थी। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान देश की लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था के लिए निवेश लाने, अपराध कम करने और भ्रष्टाचार से निपटने की प्रतिबद्धता जताई थी।

अर्जेंटीना के इतिहास में पहली बार क्रांतिकारी बदलाव देखा गया, जिसमें मुक्त बाजार के समर्थक माकरी ने जीत का परचम लहराया।

Previous articleHelicopter carrying Vaishno Devi pilgrims crashes, 7 dead
Next articleसड़क की खराब डिजाइन और वाहन चालकों की अनुशासनहीनता से दिल्ली में लगते हैं ट्रैफिक जाम