देखें वीडियो: ‘आंटी आपकी बेटी मेरा इंटरव्‍यू कर रही है…मेरा नाम अनुष्‍का शर्मा है’

0

अनुष्का शर्मा ने अपनी को-प्रॉडक्शन फिल्म ‘फिल्लौरी’ के लिए कुछ ऐसा किया कि वहां मौजूद सभी लोग हैरान हो गए। अनुष्‍का ने अपने इंटरव्‍यू के दौरान एक रिपोर्टर का फोन उठा लिया। इस फोन में वह अनुष्का द्वारा पुछे जा रहे सवालों के जवाब को रिकार्ड कर रही थी।

वह फोन उस रिपोर्टर की मां का था जिसमें उन्होंने पुछा तुम कौन बोल रही हो तो अनुष्का ने बताया कि ‘आंटी आपकी बेटी मेरा इंटरव्‍यू कर रही है…मेरा नाम अनुष्‍का शर्मा है’ मुंबई में हुए इस प्रेस कांफ्रेन्स में जब सभी रिपोर्टर्स अनुष्का और दलजीत का इंटरव्यू लेने में व्यस्त थे तभी इंटरव्यू के बीच में ही सामने रखा फोन बजने लगा

था। अनुष्का उस दौरान किसी सवाल का जवाब दे रही थी लेकिन उन्होंने फौरन उस फोन को उठाकर बात करनी शुरू कर दी। अब ये स्वभाविक था या फिल्म का प्रमोशन करने के लिए कोई फिक्स प्लास था ये तो नहीं पता चला है लेकिन उस रिपोर्टर से की गई अनुष्का की बातचीत का वीडियो सोशम मीडिया पर वायरल हो गया।

अंशाई लाल द्वारा निर्देशित अनुष्का की ‘फिल्लौरी’ 24 मार्च को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में अनुष्का एक भूतनी का रोल कर रही हैं और उनके साथ मुख्य भूमिका में दलजीत दोसांझ नजर आएंगे।

Previous articleBJP नेता के बेटे ने की महिला दारोगा की लाठी-डंडों से पिटाई
Next articleVideo: बिलखती हुई महिला का दर्द, ‘उन्होंने कहा मोदी की रैली में नारा लगाने मिलेंगे 400 रूपये और एक धोती लेकिन मिलें सिर्फ 200 रूपये’