बॉलीवुड अभिनेत्री और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा एक बार फिर ट्रोल हो गई हैं। इस बार वजह लंदन में भारतीय उच्चायोग के कार्यक्रम में क्रिकेट टीम के साथ उनकी तस्वीर बनी है, जिसे बीसीसीआई ने बुधवार (8 अगस्त) को ट्विटर हैंडल से जारी किया। इसमें टीम के सदस्य और अधिकारी हैं। इनमें अनुष्का एकमात्र शख्स हैं, जो टीम के सदस्य की रिश्तेदार है।
बीसीसीआई की ओर से टीम के सदस्यों के साथ अनुष्का का फोटो पोस्ट किया जाना कई क्रिकेटप्रेमियों को पसंद नहीं आया, उन्होंने इस बारे में ट्विटर पर तीखे शब्दों में प्रतिक्रिया जताई। बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई तस्वीर में अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली के दाहिनी ओर खड़ी हैं। साथ में भारतीय टीम और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों के साथ दूतावास के अधिकारी हैं। ऐसे में ट्विटर पर लोगों को बीसीसीआई ने अनुष्का को ट्रोल करने का मौका दे दिया।
#TeamIndia members at the High Commission of India in London. pic.twitter.com/tUhaGkSQfe
— BCCI (@BCCI) August 7, 2018
तस्वीर वायरल होने के बाद अनुष्का शर्मा के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को भी क्रिकेट फैंस से खूब खरी-खोटी सुननी पड़ी रही है। यूजर्स सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं कि इस आधिकारिक समारोह में अनुष्का टीम इंडिया का हिस्सा कैसे बन गईं, जबकि भारतीय दल में शामिल किसी भी सदस्य की पत्नी वहां नहीं थी।
देखिए, कुछ प्रतिक्रियाएं:-
Vice captain is in last row and First Lady of Indian cricket is in front row. These people giving lecture online few days back. @AnushkaSharma
— Ali MG (@aliasgarmg) August 7, 2018
Ye Anushka BCCI ki chairman bangai kya??
— abdullahkunda?? (@abdullahkunda) August 7, 2018
Omg??…when Anushka Sharma started playing for indian team???
— Vani (@Vani66100016) August 7, 2018
Amazing. Vice captain in last row (actually not clearly in seen in the photo itself) and middle of attraction is someone else. By the way where are other players wives then.
— Shaik Dawood (@iamshaikdawood) August 7, 2018
https://twitter.com/NishNishantkr/status/1026932544627990528?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1026932544627990528&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fsports%2Fcricket%2Fcricket-news%2Fcricket-fans-trolled-bcci-photo-on-social-media%2Farticleshow%2F65319017.cms
Why is Anushka here lmao?
She is at the center while the vice captain is at the end lol whatta joke— Od (@odshek) August 8, 2018
@bcci has lost the little credibility it had after posting this picture!
— Ruchi Pradhan (@RuchiLee) August 7, 2018