सुप्रीम कोर्ट ने किया अनुराग ठाकुर को BCCI अध्यक्ष पद से बर्खास्त

0

सुप्रीम कोर्ट ने BCCI अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया है। इसके अलावा अजय शिर्के को भी BCCI के सेक्रेटरी पद से हटाया गया है। आपको बता दें कि लोढा समिति की सिफारिशों के तहत यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन था और कोर्ट ने अपनी पिछली टिप्पणियों ने प्रशासक नियुक्त करने की बात कही थी।

15 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने उनके द्वारा दायर हलफनामे को झूठा पाया गया था। और इसे धोखाधड़ी बताया था।

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए जस्टिस लोढ़ा ने कहा “ये तो होना ही था पहले ही सुप्रीम कोर्ट को तीन रिर्पोट सौंप दी गई थीं। सिफारिशों को उनके वाजिब इलजाम तक पहुंचाना होगा”

बिशन सिंह बेदी ने भी इस मामले पर कहा, भारत की जनता को इस फैसले का काफी वक्त से इंतजार था और ये ऐतिहासिक फैसला है।

पिछली सुनवाई में चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर ने कहा था कि बीसीसीआई प्रमुख अनुराग ठाकुर पर कोर्ट की अवमानना का केस चलाया जा सकता है। इसके लिए अनुराग ठाकुर जेल भी जा सकते हैं।

 

मामले पर अधिक जानकारी थोड़ी ही देर में

Previous articleSupreme Court sacks Anurag Thakur and Ajay Shirke from BCCI
Next articleSeeking votes on ground of religion amounts to corrupt practices: SC