पद्मश्री पुरस्कारों की घोषणा: राजेश खन्ना, श्रीदेवी और नाना पाटेकर और कैलाश खेर लिस्ट में शामिल

0

प्रोफेसर यशपाल, फिल्म जगत से शर्मिला टैगोर, राजेश खन्ना, श्रीदेवी और नाना पाटेकर, गीतकार निदा फाजली, जाने माने कॉमेडियन रहे जसपाल भट्टी, फैशन डिजाइनर रितू कुमार तथा क्रिकेट जगत से राहुल द्रविड़ सहित कुल 108 लोगों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार इस वर्ष इस सूची में पार्श्वगायिका अनुराधा पौड़वाल, गायक कैलाश खेर, क्रिकेटर विराट कोहली, पैला एथलीट दीपा मलिक, जिम्नास्ट दीपा कर्मकार, जानी मानी फिल्म पत्रकार भावना सोमैया, पूर्व राजनयिक और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के बड़े भाई कंवल सिब्बल, शेफ संजीव कपूर, हिन्दी लेखक नरेंद्र कोहली, डिस्कस थ्रोवर विकास गौड़़ा और काशीनाथ पंडित को यह पुरस्कार दिया गया है

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जिन 108 लोगों के नामों को मंजूरी दी है, उनमें चार पद्म विभूषण, 24 पद्म भूषण और 80 पद्मश्री पुरस्कार हैं। पद्म पुरस्कार पाने वालों में 24 महिलाएं हैं और 11 व्यक्ति ऐसे हैं, जो विदेशी मूल के हैं, अनिवासी भारतीय हैं या फिर जिन्हें मरणोपरांत सम्मानित किया गया है।

पद्म विभूषण पाने वालों में कला क्षेत्र से रघुनाथ महापात्र और एस. हैदर रजा, विज्ञान एवं इंजीनियरिंग क्षेत्र से प्रोफेसर यशपाल और प्रोफेसर आर नरसिम्हा हैं। पद्म भूषण पाने वालों में कला क्षेत्र से रामानायडू डग्गूबाती, श्रीमती श्रीराममूर्ति जानकी, कनक रेले, शर्मिला टैगोर, सरोजा वैद्यनाथन, अब्दुल राशिद खान, राजेश खन्ना (मरणोपरांत) और जसपाल सिंह भट्टी (मरणोपरांत), सार्वजनिक मामलों के क्षेत्र से शिवाजीराव गिरधर हैं।

पद्म पुरस्कार- देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री श्रेणियों में दिए जाते हैं। यह पुरस्कार, कला, सामाजिक कार्य, जन हित के मामलों, विज्ञान एवं इंजीनियरिंग, व्यापार एवं उद्योग, मेडिसिन, साहित्य तथा शिक्षा, खेल-कूद तथा नागरिक सेवाओं के लिए दिए जाते हैं।

Previous articleKatiyar kicks up row with remarks on Priyanka, gets slammed
Next articleVideo: Punjab elections and the issue of bankruptcy and “Badal tax”