पाकिस्तानी पत्रकार चांद नवाब का फनी रिपोर्टिंग वाला एक और वीडियो सामने आया है जो, इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस बार पत्रकार चांद नवाब एक पान की दुकान में रिपोर्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में वह पाकिस्तानी नेता शाहबाज शरीफ के पान को लेकर बयान के बारे में बताते दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि पत्रकार चांद नवाब पान की एक दुकान के सामने खड़े हैं। करीब दो मिनट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है। उसमें दिख रहा है कि चांद नवाब अपनी रिपोर्टिंग पूरी नहीं कर पाते हैं।
वीडियो में वह कह रहे हैं, ‘मियां शाहबाज शरीफ के कराची और पान के बयान पर कराची के अवाम औ सियासतदानेां में गम ओ गुस्सा पाया जाता है, उनका कहना है कि पान हमारी शकाफत हैं… कैमरामैन अंबार खान के साथ चांद नवाब, 92 न्यूज, काराची।’ इस दौरान वह पान को अपने मुंह में डालते हैं और अंत की लाइनें ठीक से नहीं बोल पाते। इसके बाद वह कई बार वीडियो शूट करते हैं, लेकिन वाक्य पूरा नहीं हो पाता।
अपनी रिपोर्टिंग खत्म करने की जद्दोजहद में लगे चांद नवाब का यह वीडियो यूट्यूब पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।सोशल मीडिया पर कई लोग चांद नवाब के इस रिपोर्टिंग को काम के प्रति उनकी लग्न की सराहना कर रहे हैं वहीं कुछ लोग उनकी रिपोर्टिंग के इस अंदाज का लुत्फ उठाते हुए उन्हें कॉमेडियन पत्रकार बता रहे हैं।
देखिए वीडियो :
Chand Nawab is back with paan, Karachi and Shahbaz Sharif. ? pic.twitter.com/qMTu14smW7
— Naila Inayat (@nailainayat) June 29, 2018
Chand Nawab rocks yet again but this time not for ‘apno mein Eid manane’ pic.twitter.com/6mgBMrr5bT
— Fazil Jamili (@faziljamili) June 28, 2018
गौरतलब है कि चांद नवाब एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल के रिपोर्टर हैं और अपनी रिपोर्टिंग के कारण पहले भी सुर्खियां बटोर चुके हैं। इससे पहले रेलवे स्टेशन पर उनके द्वारा की गई रिपोर्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया था। उनका यह वीडियो पर खूब वायरल हुआ था।