पश्चिम बंगाल: BJP के एक और विधायक ने पार्टी नेतृत्व के प्रति जताई नाराजगी, TMC में शामिल होने की अटकलें तेज

0

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को एक और झटका लग सकता है कि, क्योंकि रायगंज से भाजपा विधायक कृष्ण कल्याणी ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए रविवार को कहा कि अगर उनकी शिकायतों का समाधान नहीं किया गया तो वह जल्द ही अपने राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे। वहीं, इसके बाद उनके टीएमसी में शामिल होने की अटकलें भी तेज हो गई है।

पश्चिम बंगाल

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, कृष्ण कल्याणी ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा छोड़ने वालों की जरूर गंभीर शिकायतें रही होंगी, जिन पर ध्यान नहीं दिया गया। कल्याणी ने कहा, ‘‘मैंने पार्टी के सभी कार्यक्रमों से खुद को दूर कर लिया है और मैंने मुद्दों के समाधान के लिए एक समय सीमा दी है, अन्यथा मुझे सोचना होगा।’’

हालांकि, कल्याणी ने अपनी शिकायतों के बारे में विस्तार से नहीं बताया। यह पूछे जाने पर कि क्या वह किसी अन्य पार्टी में शामिल होंगे, कल्याणी ने कहा कि वह विकल्पों पर विचार कर रहे हैं और सही समय पर अपना निर्णय सार्वजनिक करेंगे।

गौरतलब है कि, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दो मई को नतीजे आने के बाद सांसद बाबुल सुप्रियो और मुकुल रॉय समेत चार विधायक तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल होने के लिए भाजपा छोड़ चुके हैं।

कल्याणी ने कहा, ‘‘यह देखना होगा कि वे किन परिस्थितियों में पार्टी छोड़ रहे हैं।’’ वहीं, उत्तर दिनाजपुर में टीएमसी जिला नेतृत्व ने कहा कि वे कल्याणी का पार्टी में स्वागत करेंगे।

Previous articleJSPL upgrades rail inspection line with cutting edge automation technology
Next article“You don’t always have to tell your side of the story”: Sonu Sood responds after IT raids