दिल्ली नगर-निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली करारी हार के बाद सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने इसको लेकर आप पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, आप पार्टी पर लोगों का भरोसा कम हुआ साथ ही उन्होंने कहा कि, केजरीवाल ने जो कहा वो नहीं किया।
PHOTO- ANIलेकिन आम आदमी पार्टी की हार के लिए मुझे दुख है। साथ ही उन्होंने कहा कि, कथनी और करनी में फर्क ने आम आदमी पार्टी को हराया। साथ ही अन्ना हजारे ने कहा, मेरे बताए हुए मार्ग पर नहीं चले केजरीवाल, इसलिए आज करारी हार हुई। उन्होंने केजरीवाल पर सत्ता के लोभ का आरोप लगते हुए कहा कि कुर्सी मिलने पर केवल सत्ता ही दिखाई देती है।
Kathni aur karni mein antar pad gaya hai: Anna Hazare on AAP #MCDelectionresults2017 pic.twitter.com/7B10nvjoeE
— ANI (@ANI) April 26, 2017
उन्होंने ये भी कहा कि मैंने केजरीवाल को दिल्लीवासियों के लिए काम करने की सलाह दी थी। अन्ना ने कहा कि सत्ता मिलने पर लोग समाज के लिए काम करना भूल जाते हैं। इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि, हार के बाद EVM को गलत कहना गलत है, अगर गड़बड़ी है तो उसे साबित करें।