अन्ना हजारे के लिए झटका: चीनी घोटाले में सीबीआई जांच के आदेश से हाई कोर्ट का इनकार

0

बंबई उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को चीनी घोटाले में सीबीआई जांच के आदेश से इनकार कर दिया है।

गौरतलब है कि कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने पिछले दिनों ‘चीनी सहकारी फैक्ट्रियों पर 25000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाते हुए मामले में सीबीआई जांच’ की दरख्वास्त की थी।

इस मांग को लेकर उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया था। हजारे ने सीबीआई जांच की दरख्वास्त करते हुए दो सिविल जनहित याचिका और एक आपराधिक याचिका दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने राज्य के पूर्व सीएम शरद पवार समेत कुछ अन्यों पर इसमें शामिल होने का आरोप भी लगाया था।

इस याचिका में घाटा दिखाकर कंपनियों को सस्ती कीमतों पर बेचने का आरोप लगाया गया है। याचिका में कहा गया था इसके कारण सरकार को 25,000 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। याचिका के जरिए इस घोटाले में कथित तौर पर शामिल एनसीपी अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार और उनके भांजे अजीत पवार समेत अन्य नेताओं की जांच के एसआईटी से करवाने की मांग की गई थी।

 

Previous articleSetback for Anna Hazare as HC refuses to order CBI probe in sugar scam
Next articleCar-free Connaught Place will reduce pollution, ‘boost’ business