‘भाभी जी घर पर हैं’ कि ‘गोरी मेम’ सौम्या टंडन भी अब छोड़ रही है शो

0

एंड टीवी पर प्रसारित होने वाला ‘भाभी जी घर पर हैं’ का शो देखने वाले फैन्स को एक बड़ा झटका लग सकता है। खबरें आ रही हैं कि भाभी जी घर पर हैं की अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन भी अब इस शो में आगे काम नहीं करना चाहती। सोम्या टंडन शो में अनीता भाभी का रोल निभा रहीं थी।

file photo

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘गोरी मेम’ यानि सौम्या का शो के साथ कॉन्ट्रैक्ट पूरा हो चुका है और वो दोबारा अपना कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू करवाने के मूड में नहीं हैं। सौम्या के इस शो को छोड़ने के बारे में बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से एक ही तरह का रोल करते-करते बोर हो चुकी हैं और वो अब अपने लिए कुछ नए रोल तलाश रही हैं।

भाभी जी का किरदार निभा रही हैं सौम्या टंडन। बेशक इस किरदार ने सौम्या को ‘जब वी मेट’ और ‘डांस इंडिया डांस’ की एंकरिंग से हटकर एक मजबूत पहचान दी। लेकिन पुरानी अंगूरी भाभी के बाद अब ये अनीता भाभी भी शो को छोड़ने का मन बना चुकी हैं।

बता दें कि, इससे पहले भी इसी धारावाहिक में निर्माताओं से कुछ मतभेदों के चलते ‘भाभी जी घर पर हैं’ शो में अंगूरी भाभी के किरदार से फेमस हुई शिल्पा शिंदे ने ये शो छोड़ दिया था।

 

Previous articleNo irregularity by AAP govt: Jain on Shunglu panel report
Next articleModi’s minister denies murder of Muslim man in Rajasthan over cow, sparks angry protests