उत्तरी दिल्ली नगर निगम का 328 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान करने के लिए एलजी अनिल बैजल ने अरविंद केजरीवाल को लिखा पत्र

0

वेतन में देरी के चलते बार-बार कर्मचारियों की हड़ताल पर उत्तरी निगम की गुहार के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) की 328 करोड़ रुपये की बकाया राशि जारी करने का अनुरोध किया है ताकि नगर निकाय समय पर वेतन का भुगतान करे।

file photo

उत्तरी निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष जोगी राम जैन ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि निगम के नेताओं ने बैजल से मुलाकात की थी और एनडीएमसी आयुक्त ने उन्हें इस मामले पर पत्र लिखा था, जिसके बाद उपराज्यपाल ने केजरीवाल को पत्र लिखा।

उन्होंने कहा कि नगर निकाय गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रहा है और अपने कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करने में असमर्थ है, जो पिछले तीन-चार महीनों से बकाया भुगतान न मिलने को लेकर हाल में हड़ताल पर चले गए थे।

बैजल ने पत्र में लिखा, ‘‘मैं आभारी रहूंगा यदि एनडीएमसी के 328 करोड़ रुपये जारी करने के अनुरोध को व्यापक जनहित में स्वीकार किया जाए।’’

उत्तरी दिल्ली नगर निगम स्थाई समिति के अध्यक्ष जोगीराम जैन ने निगम की आर्थिक तंगी के लिए दिल्ली सरकार को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि राजनीति से प्रेरित होकर दिल्ली सरकार निगम का बकाया भुगतान नहीं कर रही। (इंपुट: भाषा के साथ)

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleजम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर
Next article“नजर है कि कैमरे से हटती ही नही”: आरती के दौरान कैमरे में देखते नजर आए पीएम मोदी, पूर्व IAS अधिकारी ने फोटो शेयर कर कसा तंज; यूजर्स भी कर रहे हैं ऐसे कमेंट्स