“क्या हम आगे मालदीव से भी डरेंगे?”: बांग्लादेश में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर BJP सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, पूछा तंज भरा सवाल

0

बांग्लादेश में हाल ही में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी सरकार के रवैये पर सवाल उठाया हैं। सुब्रमण्यन स्वामी ने तंज भरे लहजे में पूछा है कि क्या भारत अब मालदीव से भी डरेगा?

सुब्रमण्यम स्वामी

सुब्रमण्यन स्वामी ने अपनी सरकार पर सवाल उठाते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “भाजपा सरकार बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार की बढ़ती घटनाओं के मुद्दे पर आवाज क्यों नहीं उठा रही है? क्या हम बांग्लादेश से डरते हैं? लद्दाख में चीन के अतिक्रमण के बाद हम अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से सहमे हुए हैं और उनसे बातचीत करना चाहते हैं। आगे क्या हम मालदीव से भी डरेंगे?”

बता दें कि, पिछले कुछ दिनों में बांग्लादेश में सांप्रदायिक हिंसा में काफी बढ़ोतरी हुई है। देश के अल्पसंख्यक समुदाय ने आरोप लगाया है कि उनके पूजा स्थलों पर हमला किया गया, मूर्तियां तोड़ी गई। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस तरह के हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।

बांग्लादेश में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर भारत में गजब की चुप्पी है। इस चुप्पी देश के एक बड़े वर्ग को चुभ रही है। यहां तक कि अब सत्ताधारी बीजेपी के नेता अपनी सरकार के रवैये पर सवाल उठाने लगे हैं।

Previous articleBJP spokesperson Sambit Patra picks up fight with Aaj Tak’s Anjana Om Kashyap after called ‘Gutter Patra’ by panelist
Next articleप्रियंका गांधी के साथ सेल्फी लेने वाली महिला पुलिसकर्मियों के खिलाफ होगी जांच, योगी सरकार पर बरसीं कांग्रेस महसचिव; बोलीं- “अगर मेरे साथ तस्वीर लेना गुनाह है तो इसकी सजा भी मुझे मिले”