अमेरिका की मशहूर टेनिस प्लेयर मार्टिना नवरातिलोवा ने रविवार (10 अक्टूबर) को एक ट्वीट कर भारत के गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान पर तंज कसा, जिसमें उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी कोई डिक्टेटर (तानाशाह) नहीं हैं। नवरातिलोवा का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसपर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को संसद टीवी पर प्रसारित एक इंटरव्यू में कहा कि नरेंद्र मोदी कोई डिक्टेटर (तानाशाह) नहीं हैं, बल्कि उन जैसा लोकतांत्रिक नेता तो आज तक भारत में हुआ ही नहीं है। अमित शाह ने कहा कि मोदी हर महत्वपूर्ण फैसला सभी से राय मशविरा करने के बाद लेते हैं। अमित शाह के इस इंटरव्यू की रिपोर्ट अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स ने भी प्रकाशित की।
इसी खबर को साझा करते हुए टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा ने अमित शाह के बयान पर तंज कसा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “और ये है मेरा अगला जोक…”
And for my next joke …???????? https://t.co/vR7i5etQcv
— Martina Navratilova (@Martina) October 10, 2021
मार्टिना नवरातिलोवा अपने समय की महान टेनिस खिलाड़ी रही हैं। उन्होंने अपने करियर में 18 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। वे समलैंगिक अधिकारों की भी वकालत करती रही हैं और लोकतांत्रिक मूल्यों का समर्थन करती रही हैं। मार्टिना नवरातिलोवा के इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के टैग करते हुए लिखा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली आदि को सक्रिय करिए, इसे बरदाश्त नहीं किया जा सकता।
Attention @DrSJaishankar activate Sachin Tendulkar, Virat Kohli now.. This cannot be tolerated.. https://t.co/NihTQzesPr
— Swati Chaturvedi (@bainjal) October 10, 2021
वहीं, पत्रकार उजैर रिजवी ने लिखा- “मार्टिना के ऊपर अब भारत के राइट विंग वाले हमला बोलने वाले हैं। वो अब उन विदेशी सिलेब्रिटीज की लिस्ट में शामिल हो गई हैं, जिन्हें अमेरिका और भारत का राइट विंग ट्रोल करता है। पता नहीं इससे उन्हें क्या मिलेगा, कोई फर्क या समानताएं?”
रिजवी के ट्वीट पर कमेंट करते हुए नवरातिलोवा ने लिखा, “ये वैसे ही हैं जैसे यहां के राइट विंग ट्रोल हैं। मेरी समझ से ये सब एक ही स्कूल में जाते हैं। चिंता की कोई बात नहीं है।”
Same as here from right wing trolls- they all go to the same school I think… no worries:)
— Martina Navratilova (@Martina) October 10, 2021