मिस जम्मू रह चुकीं अनारा गुप्ता को एक सेक्स सीडी की वजह से बदमानी झेलनी पड़ी थी। बाद में अदालत ने उन्हें बरी कर दिया था। इसके बाद साउथ इंडियन व भोजपुरी फिल्मों में काम करने लगी थी। वहीं अनारा गुप्ता अब शादी करने जा रही है।
अनारा गुप्ता नए साल में वे शादी के बंधन में बंध जाएंगी। इसका खुलासा कुछ दिनों पहले उन्होंने फिल्म ‘मोहब्बत’ की शूटिंग के दौरान किया था। शादी के बाद वे काम से ब्रेक लेकर मालदीव जाएंगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनारा ने अपने होने वाले पति का नाम तो नहीं बताया, लेकिन इतना जरूर कहा कि ‘वो’ पति राजनीति से ताल्लुक रखते हैं। अनारा पूरी तरह से भारतीय रीति-रिवाजों, रस्मों और पहनावे के साथ शादी करना चाहती हैं। इसके बाद वे हनीमून पर मालदीव जाना चाहती हैं।
अनारा गुप्ता 2001 में मिस जम्मू बनीं। लेकिन, इसके बाद वे एक सेक्स सीडी के कारण चर्चा में आ गईं। घटना को लेकर अनारा को गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी मां और भाइयों को भी जेल जाना पड़ा।
इस वीडियो को हैदराबाद में हुई फोरेंसिक जांच में गलत पाया गया, जबकि चंडीगढ़ में हुई दूसरी जांच में इससे उलट नतीजे आए। बाद में इस मुकदमे को जम्मू और कश्मीर हाईकोर्ट ने बंद कर दिया था।